अतिक्रमण के खिलाफ भायला रोड पर जमकर गरजा बुलडोजर, चालान काट कर वसूल किया जुर्माना।
देवबंद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशनुसार अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को नगर के भायला रोड पर प्रशासन का बुलडोजर जमकर चला, इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। वहीं पालिका टीम ने प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों के चालान काट कर उनसे जुर्माना भी वसूल किया।
गुरुवार को अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र राय के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ तांगा स्टैंड से अतिक्रमण के खिलाफ शुरु हुए अभियान के दौरान रेती चौक, घासमंडी, पठानपुरा, मदरसा असगरिया और भायला फाटक तक जमकर बुलडोजर चला। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में जबरदस्त हड़कंप मचा रहा। पालिका टीम द्वारा सड़कों पर कब्जा करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए नाजायज कब्जों को हटवाया और दोबारा अतिक्रमण करने पर सामान जब्ती की चेतावनी दी गई। साथ ही प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले कई दुकानदारों के चालान काटकर तीन हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया।
इस दौरान स्वास्थ्य एवं खाद्यय निरीक्षक पोपिन कुमार, चन्द्रिका प्रसाद, स्वस्थय लिपिक विकास चौधरी, सुंदर लाल, बिरला सूद, मोहम्मद सुफ़यान सहित पुलिस बल मौजूद रहा
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments