चोरी हुई बाइक बरामद करने पर नगर के लोगों ने किया चौकी इंचार्ज और उनकी टीम का अभिनंदन।

चोरी हुई बाइक बरामद करने पर नगर के लोगों ने किया चौकी इंचार्ज और उनकी टीम का अभिनंदन।
देवबंद: कुछ दिन पूर्व नगर के किरयाना व्यापारी और सैनी समाज के अध्यक्ष राजू सैनी की बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी, मामला रेलवे रोड चौकी पुलिस चौकी में दर्ज कराया गया जिसके बाद पुलिस चौकी टीम ने व्यापारी की बाइक बरामद कर के उन्हें सौंप दी।
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता के नेतृत्व में मोटरसाइकिल मिलने पर नगर के गणमान्य लोगों ने देवबंद पुलिस का आभार जताते हुए चौकी इंचार्ज एवं उनकी टीम अमित पवार सहित सभी का धन्यवाद किया और पटका पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
राजू सैनी ने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने से जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता है, जोकि प्रशंसनीय है। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता, खाटू श्याम मंदिर के अध्यक्ष सचिन शर्मा, रामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष गगन मित्तल आदि मौजूद रह।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश