राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने असमाजिक तत्वों के खिलाफ दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश, बोले दोषियों को किसी सूरत में बख्शा न जाए।

राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने असमाजिक तत्वों के खिलाफ दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश, बोले दोषियों को किसी सूरत में बख्शा न जाए।
देवबंद: मोहम्मद साहब की शान में हुई गुस्ताखी से आक्रोषित मुस्लिम समाज द्वारा शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए हंगामे के मामले में राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने आला अधिकारियों से शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को कहा है।

शुक्रवार को जनपद सहारनपुर और देवबंद में जुमा की नमाज के बाद हुए हंगामे के बाद राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने आईजी प्रीतिंदर सिंह और एसएसपी आकाश तोमर से बात की और उन्हें असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने तथा हंगामा करने वालों को चिंहित कर मुकदमा दर्ज करने को निर्देशित किया है। बृजेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रदेश में हुई इस प्रकार की घटना के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज होंगे। ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े। उन्होंने लोगों से भी शांति और सौहार्द का वातावरण बनाए रखने की अपील भी की है। 
बता दें कि पैगंबर मोहम्मद साहब पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा अमर्यादित टिप्पणी किए जाने से नाराज मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार को अपनी दुकानें बंद रख विरोध दर्ज कराया था। जुमा की नमाज के बाद एकत्र हुई भीड़ द्वारा प्रदर्शन कर नुपुर शर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी। इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर खदेड़ा था और मौके से ही बिना अनुमति के प्रदर्शन करने के आरोप में युवकों को हिरासत में लिया था।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश