व्रक्षारोपन अभियान के तहत जमीयत उलेमा की ओर से मदरसा मोहम्मदिया रामपुर मनिहारान में लगाए गए पौधे।

व्रक्षारोपन अभियान के तहत जमीयत उलेमा की ओर से मदरसा मोहम्मदिया रामपुर मनिहारान में लगाए गए पौधे।
रामपुर मनिहारान: (सहारनपुर) ईदगाह रोड स्थित मदरसा मोहम्मदिया में जमीयत उलेमा ए हिन्द की ओर से व्रक्षारोपन अभियान शुरू किया गया। तहसील अध्यक्ष हज़रत मुफ़्ती आरिफ़ मज़ाहिरी ने कहा कि देश के खुशहाल व स्वस्थ भविष्य के लिए आपसे विचारधाराओं फिरको और धर्मो के आपसी भेदभाव को त्याग कर हर शख्स को हरे भरे पेड़ लगाने चाहिऐं ताकि आने वाली नस्लों को पर्यावरण प्रदूषण सहित अन्य समस्याओं का सामना न करना पड़े और देश स्वस्थ सुखी राष्ट्र बना रहे।
जमीयत उलेमा ए हिंद की कार्यकारिणी सदस्य मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि आज हमें इंसानी जिंदगी को खतरे से बचाना है हमारे सामने ग्लोबल वार्मिंग वायलेंस,बढ़ती प्राकृतिक आपदाएं चुनौती पेश कर रही हैं लोगों को शुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं है तालाब नदियां और महासागर भी प्रदूषित है प्रदूषण की रोकथाम को हमें पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना होगा और इसका सबसे सरल उपाय पौधारोपण है। कारी शौकीन ने कहा कि पेड़ लगाना इबादत भी है और जरूरत भी है यही नहीं पौधा लगाने के बाद हमें उसके संरक्षण पर भी ध्यान देना होगा।उन्होंने कहा कि जमीयत उलेमा ए हिंद के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इस अवसर पर हाजी आजम, मौलाना अब्दुल रहमान,मौलाना इफ्तिखार आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश