संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम की मौजूदगी में मात्र एक शिकायत का निस्तारण, बाबा साहेब आंबेडकर गेट का पुर्ननिर्माण न होने दी आन्दोलन को चेतावनी।

संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम की मौजूदगी में मात्र एक शिकायत का निस्तारण, बाबा साहेब आंबेडकर गेट का पुर्ननिर्माण न होने दी आन्दोलन को चेतावनी।
देवबंद: संपूर्ण समाधान दिवस में 63 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इनमें मात्र एक शिकायत का निस्तारण मौके पर हो पाया। अंबेडकर जागरूकता मंच ने अधिकारियों को ज्ञापन देकर सात साल पूर्व मेला मैदान में तोड़े गए अंबेडकर द्वार के पुर्ननिर्माण की मांग रखी।
शनिवार को खंड विकास कार्यालय सभागार में एडीएमई अर्चना द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में सबसे अधिक 25 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित आई। इसके अलावा आपूर्ति विभाग, ब्लाक, तहसील व थाने आदि से संबंधित शिकायतें भी अधिकारियों के समक्ष रखी गईं। इनमें गांव फतेहपुर सांपला दीवड़ा में भूमि पैमाइश को लेकर आई शिकायत का निस्तारण हुआ। 
वहीं, अंबेडकर जागरूकता मंच के संयोजक रामकरण बौद्ध, देशराज कर्णवाल, ओमवीर सिंह, राजकुमार जाटव, शौर्य अंबेडकर, रजनीश गौतम, शिवकुमार, रामदास बौद्ध, रविकांत आदि ने अधिकारियों को बताया कि देवी मेला मैदान में बना बाबा साहेब डा. आंबेडकर शताब्दी द्वार वर्ष 2015 में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर नगरपालिका द्वारा तुड़वा दिया गया था, जिसे दोबारा नहीं बनवाया गया है। उन्होंने एक सप्ताह में गेट का निर्माण कार्य शुरू न कराने पर आंदोलन की चेतावनी दी। 
एडीएमई ने अधिकारियों से गुणवत्ता के आधार पर शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस में एसडीएम दीपक कुमार, तहसीलदार तपन कुमार मिश्रा, सीओ रामकराण सिंह, बीडीओ आजम अली, नगरपालिका ईओ डा. धीरेंद्र राय आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/नितिन गर्ग।

Post a Comment

0 Comments

देश