देवबंद: पूर्व सभासद सिकन्दर अली गौर ने देवबन्द मे नव नियुक्त इंस्पेक्टर रजनी सिंह से मिलकर उनकी देवबन्द पोस्टिंग पर फूलों का गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत और बधाई दी।
उन्होंने ने कहा कि समस्याओं से जुड़े हर मुद्दे पर प्रशासन व अभिसूचना विंग का हरसम्भव सहयोग किया जाएगा।
सिकंदर अली ने कहा कि रजनी सिंह एक ईमानदार व निर्भीक,बेबाक छवि की इंस्पेक्टर रही है और ढाई वर्षों तक जिले में कार्यवाहक सीओ एल आई यू भी रही है उन्होंने सदैव शासन की मंशा के अनुरूप सदैव जनता के हित में कार्य कर जनता को सुलभ न्याय दिलाने की पक्षधर रही है।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments