क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत के लिए किया गया हवन यज्ञ, अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर मांगी दुआ।
देवबंद: क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से इंसानों के साथ साथ पशु पक्षी और मवेशी भी बेहाल हैं, लोग अपने अपने धर्म के अनुसार पूजा-पाठ और इबादत करके बारिश की दुआएं मांग रहे हैं।
बुधवार को नगर के सामाजिक संगठन उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच की ओर से इंद्रदेव को मनाने के लिए हवन यज्ञ किया गया और वही मुस्लिम समाज के लोगों ने बारिश के लिए अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर दुआएं मांगी।
मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंच से जुड़े सभी वर्गों के लोगों ने अपने अपने धर्मों के अनुसार इबादत और पूजा पाठ करके बारिश की दुआएं मांगी। मंच के हिंदू कार्यकर्ताओं ने हवन में आहुति दी तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने अल्लाह से बारिश व देश में अमन चैन की दुआ की।
मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओमपाल ने कहा कि यह मंच की खूबसूरती है और कार्यकर्ताओं का गुलदस्ता है कि एक तरफ हवन यज्ञ हो रहा है तो दूसरी ओर दुआ की जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच सभी वर्गों और का संगठन है जो नगर में एकता अमन और भाईचारे का प्रतीक है। संगठन नगर की समस्याओं के समाधान के लिए हर समय अग्रसर रहता है। इस दौरान मंच के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments