बुलडोजर पीड़ित परिवारों से मिले सांसद हाजी फजलुर्रहमान और विधायक उमर अली खान, बुलडोजर कार्रवाई को बताया गैर कानूनी।

बुलडोजर पीड़ित परिवारों से मिले सांसद हाजी फजलुर्रहमान और विधायक उमर अली खान, बुलडोजर कार्रवाई को बताया गैर कानूनी।
सहारनपुर: लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने सर्वदलीय संघर्ष समिति में शामिल विधायक उमर अली खान, पूर्व मंत्री सरफराज़ खान के साथ पिछले जुमे की नमाज़ के बाद हुए प्रदर्शन के बाद खाताखेड़ी क्षेत्र में बुलडोज़र कार्यवाही से पीड़ित अब्दुल बासित और मुज़म्मिल के घर पहुंचकर परिवार से मुलाक़ात की और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
इस अवसर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि मुज़म्मिल के घर बुलडोज़र कार्यवाई सरासर ग़लत है क्योंकि वह किसी और के मकान पर किराए पर रहता है जबकि अब्दुल बासित का मकान काफी पुराना है। 
Iखाताखेड़ी की जैन कॉलोनी में ही कादिर, ताहिर और शाह हारून के घर पहुंचकर भी मुलाक़ात की। इन तीनों के बच्चे भी बेगुनाह होने के बावजूद जेल भेज दिए गए हैं। 

इस दौरान सर्वदलीय संघर्ष समिति बेगुनाह लोगों की लड़ाई हर मोर्चे पर लड़ने का काम करेगी और ये मांग करती है कि जिन पुलिस वालों ने क़ानून अपने हाथ में लेकर बच्चों की बेरहमी से पिटाई की है उन पुलिस वालों की न्यायिक जांच होकर कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश