निर्विरोध चुने गए टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव सहित सभी पदाधिकरी, नए पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर किया गया स्वागत।
देवबंद: टैक्स बार एसोसिएशन (रजि.) देवबंद के वर्ष 2022-23 के चुनाव में अध्यक्ष और महासचिव को निर्विरोध चुना गया। इस
शनिवार को इस संबंध में आयोजित बैठक में चुनाव अधिकारी नितिन गोयल एडवोकेट ने बताया कि सभी पदों पर एक एक नामांकन प्राप्त हुआ है।
जिसमे अध्यक्ष के लिये रितेश बंसल एडवोकेट, उपाध्यक्ष अभय देव दीक्षित एडवोकेट, महासचिव रवि शर्मा एडवोकेट, कोषाध्यक्ष अनिल सैनी एडवोकेट व सचिव मयंक गुप्ता एडवोकेट के नामांकन प्राप्त हुआ है जो सर्वसम्मति से मनोनित किया गया।
चुनाव अधिकारी नितिन गोयल एड. द्वारा सबको निर्वाचित प्रमाण पत्र दिये गये। नए अध्यक्ष रितेश बंसल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। जिसके उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष रितेश बंसल एडवोकेट द्वारा बताया गया कि हमारी बार के दो संरक्षक का देहांत हो चुका है जिसके लिये एक नया संरक्षक और बना लिया जाये। सभी ने सर्वसम्मति से प्रभात आर्य एडवोकेट को संरक्षक के लिये अपनी सहमति प्रदान की।
बैठक में राघवेंद्र कंसल एड., विपिन त्यागी एड., रविन्द्र गांधी एड., के.के.जैन एड., अमित गोयल एड., अजय ऋषि एड., आयुष गर्ग एड., अभिषेक शर्मा एड., पंकज पंवार एड., दीपचन्द कुमार एड., शबीना खान एड., नितिन मित्तल एड., पंकज अग्रवाल एड., सागर शर्मा एड. उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी/महताब आज़ाद।
0 Comments