बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास से मनाया प्रधानमंत्री मोदी की माता का 100वां जन्मदिन, की स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास से मनाया प्रधानमंत्री मोदी की माता का 100वां जन्मदिन, की स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना।
देवबंद: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का 100वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया और मिठाई खिलाकर उनके स्वास्थ और लंबी आयु की कामना की।
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन के 100वां जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोहल्ला नयाबास स्थित जोगिंदर जाटो के निवास पर हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम की माता की लंबी आयु की कामना करते हुए एक दसरे को मिठाई खिलाई।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के अध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह ने हीराबेन जी को उनके 100वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि हीराबेन जी ने नरेंद्र मोदी के रूप में देश को एक ऐसा हीरा दिया है जिसने पूरी दुनिया में देश का नाम चमकाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 15 साल गुजरात के मुख्यमंत्री और 8 साल से देश की सेवा करते हुए देशवासियों का सर गर्व से ऊंचा किया है। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की माता के स्वास्थ एवं दीर्घायु की कामना की। इस दौरान जोगिंदर जाटव, खेमकरण, सुभाष सभासद, टिंकू जाटव, अजय फोटोग्राफर, बिनोद जाटव आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश