संपूर्ण समाधान दिवस में आला अधिकारियों की मौजूदगी में हो सका मात्र पांच शिकायतों का निस्तारण।

संपूर्ण समाधान दिवस में आला अधिकारियों की मौजूदगी में हो सका मात्र पांच शिकायतों का निस्तारण।
देवबंद: जिला अधिकारी और एसएसपी सहित आला अधिकारियों की मौजूदगी में खंड विकास कार्यालय में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मात्र पांच शिकायतों का निस्तारण हो सका। आला अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का आदेश दिया।
शनिवार को डीएम अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में थाना, तहसील, विद्युत विभाग, नगर पालिका, राजस्व और सिंचाई विभाग सहित कुल 55 फरियादी अपनी शिकायत लेकर आला अधिकारियों के सामने पहुंचे हालांकि इस दौरान मात्र 5 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का आदेश देते हुए कहा कि जनता के कामों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान भायला गांव के बंदरों के आतंक से परेशान किसानों ने संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बंदरों के पकड़े जाने की मांग है। किसानों का आरोप है कि बंदरों द्वारा न केवल लोगों पर हमला कर उनको घायल किया जा रहा है बल्कि आम व गन्ने की फसल को नुकसान भी पहुंचाया जा रहा है। किसानों ने बंदरों को पकड़कर किसी पहाड़ी स्थान पर छुड़वाने की मांग की है।
एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में 55 लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे, जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि बाकी 50 शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का संबंधित विभागों को आदेश दिया गया है।
इस अवसर पर डीएम अखिलेश सिंह के अलावा एसएसपी आकाश कुमार तोमर, एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रामकरण सिंह, तहसीलदार तपन कुमार मिश्र, सीडीओ, कोतवाली प्रभारी, नगर पालिका परिषद के प्रशासनिक अधिकारी सहित ब्लॉक और तहसील के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश