स्वच्छ भारत मिशन के तहत देवबंद के कई मोहल्लों में चलाया गया सफाई अभियान।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत देवबंद के कई मोहल्लों में चलाया गया सफाई अभियान।
देवबंद: स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर के कई मोहल्लों में सफाई अभियान चलाया गया। पालिका के सफाईकर्मियों ने नाले नालियों की सफाई करने के साथ ही सड़क किनारे खड़ी घास को उखाड़ फेंका। 

बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद के सभासद शराफत मलिक व समाजसेवी दिलशाद चार्ली ने सफाईकर्मियों की टीम को साथ लेकर वार्ड में पड़ने वाले मोहल्ला नेचलगढ़, दगड़ा और मोहल्ला बेरियान में सफाई अभियान चलवाया। इस दौरान नाले से गंदगी को बाहर निकाला गया और नालियों की सफाई की गई। साथ ही सड़क किनारे घास को उखाड़ा गया। इस दौरान समाजसेवी दिलशाद चार्ली ने मोहल्लावासियों को जानकारी देते हुए बताया कि प्लास्टिक पॉलीथीन के कारण पानी निकासी की समस्या पैदा होती है। इसलिए इसका इस्तेमाल न करें और इन्हें नाले और नालियों में न फेंके। शासन स्तर से भी पॉलीथीन पर प्रतिबंध लगाया गया है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश