ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी में चल रहे फैजान मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में नकुड़ की टीम ने खेड़ा अफगान की टीम को हराया।
देवबंद: ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी में चल रहे फस्र्ट फैजान मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में तीसरे दिन नकुड़ व खेड़ा अफगान की टीमों के बीच मैच खेला गया। जिसमें नकुड़ की केल्विन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने शानदार जीत हासिल की।
स्टेट हाईवे स्थित ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी में गुरुवार को केल्विन क्रिकेट एकेडमी नकुड़ और ग्रीन वैली एकेडमी खेड़ा अफगान की टीमें मैदान में उतरी। नकुड़ की केल्विन एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 243 रनों का लक्ष्य ग्रीन वैली एकेडमी खेड़ा अफगान की टीम के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रीन वैली एकेडमी की टीम केल्विन क्रिकेट एकेडमी के तेज गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाई और 28.1 ओवर में 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। केल्विन एकेडमी ने यह मैच 31 रनों जीता। 88 रनों की आतिशी पारी खेलने के चलते केल्विन क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज युवी को मैन ऑफ दि मैच घोषित किया गया। ग्लोबल के चेयरमैन साद सिद्दीकी व अहमद सिद्दीकी ने खिलाडिय़ों की हौसलाअफजाई की। इस राठी, सचिन सैनी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments