नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर आयोजित विरोध प्रदर्शन में मोदी सरकार पर गरजे मौलाना तौकीर रजा, बोले बेईमान हुकूमत को नहीं देंगे ज्ञापन, सीएम योगी की तारीफ, पीएम और गृह मंत्री को इस्लाम की दावत।

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर आयोजित विरोध प्रदर्शन में मोदी सरकार पर गरजे मौलाना तौकीर रजा, बोले बेईमान हुकूमत को नहीं देंगे ज्ञापन, सीएम योगी की तारीफ, पीएम और गृह मंत्री को इस्लाम की दावत।
बरेली: भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी को लेकर रविवार को बरेली के इस्लामिया ग्राउंड में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में लोग जुटे, इस दौरान आईएमसी के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हम बेईमान हुकूमत को मेमोरेंडम नहीं देते क्योंकि वहां हमारी बात नहीं सुनी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को इस्लाम समझने के लिए कलमा पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस्लाम अपना लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने नूपुर शर्मा की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। 
मौलाना तौक़ीर रजा ने कहा, 'मैं पीएम मोदी और अमित शाह को दावत देता हूं, इस्लाम को ईमानदारी से समझने की कोशिश करो, इस्लाम में कोई ऊंच-नीच नहीं, कोई छोटा-बड़ा नहीं है,  इस्लाम ही दुनिया में अमन कायम कर सकता है। आओ नरेंद्र मोदी कलमा पढ़ो, हम भी आपको सिर पर बैठा लेंगे, अल्लाह के सिवा हम किसी से नहीं डरते, हम इस हुकूमत को कोई ज्ञापन नहीं देंगे, हम इस हुकूमत को कोई ज्ञापन नही देंगे क्योंकि इस हुकूमत ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. इस बेईमान हुकूमत ने मुसलमानों के साथ क्या किया इसे दुनिया को बताएंगे।'
उन्होंने कहा कि हम अमन पसंद लोग हैं और अमन सलामती चाहते हैं लेकिन हुकूमत हमारी बात सुनना नहीं चाहती है उन्होंने कहा कि हम इससे भी बड़ा विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन हम देश की अमन शांति को बनाए रखने के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने को तैयार हैं।
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले आदम अलैसलाम की औलाद है। उन्हें इस्लाम की दावत देता हूं। उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में मुसलमानों के साथ अन्याय हो रहा और यह बात वह पूरी दुनिया को बताएंगे। बेईमान सरकारों को ज्ञापन देने से नहीं बल्कि यूएनओ में हम यह मामला उठाएंगे और पूरी दुनिया को बताएंगे कि हमारे ऊपर जुल्म हो रहा है प्रधानमंत्री को यह देखना चाहिए।
मौलाना ने कहा नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों को हम बता देना चाहते हैं। वो हमेशा यही करते हैं अपने भी सुना और हमने भी, वो कहते हैं घर वापासी कर लो। उन्होंने हमे दुश्मनी में नहीं कहा है। वो हमको भाई समझते हैं। इसलिए हम उनको इस्लाम की दावत देते हैं।
मौलाना ने मुख्यमंत्री योगी के काम की तारीफ की, उन्होंने कहा कि मैं योगी को पसंद नहीं करता था लेकिन उन्होंने अपने कार्यप्रणाली से प्रभावित किया है और राजधर्म निभाया है।
 बोले, अच्छाई की अच्छाई करना मेरी जिम्मेदारी है, बुराई की बुराई करना मेरी जिम्मेदारी है, मैंने योगी आदित्यनाथ की जो कार्यप्रणाली देखी, उत्तर प्रदेश के लिए उनका काम देखा, मुझे लगा प्रदेश के लिए उन्होंने सही फैसला लिया, मैं उनकी तारीफ करता हूं, मैं तो यहां तक कहता हूं कि नरेंद्र मोदी को सीख लेनी चाहिए योगी सरकार से कि राजधर्म कैसे निभाया जाता है।
इस्लामिया ग्राउंड के मंच से रविवार को बोलते हुए मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि मैं अग्निपथ के खिलाफ नौजवानों का समर्थन करता हूं। जब नाम ही अग्निपथ रखा, तो आग तो लगनी ही थी। विरोध प्रदर्शन को लेकर सुबह से ही शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। पुराने शहर के मुख्य बाजार सैलानी की दुकानें बंद रहीं। पुलिस ने भी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश