पब्लिक गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजों में हासिल की शानदार कामयाबी।

पब्लिक गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने हाईस्कूल और  इंटरमीडिएट के नतीजों में हासिल की शानदार कामयाबी।
देवबंद: हर वर्ष की तरह इस साल भी नगर के पब्लिक गर्ल्स इंटर कालेज का हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का यूपी बोर्ड का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस वर्ष कालेज की 67 छात्राओें ने बोर्ड परीक्षा दी और सभी ने फर्स्ट डिवीजन से कामयाबी हासिल की।
शनिवार को आए बोर्ड परीक्षा के नतीजों में ईदगाह रोड़ पर स्थित पब्लिक गर्ल्स इंटर कालेज की इंटरमीडिएट की छात्रा मैमूना ने 81.8 प्रतिषत और हाई स्कूल की छात्रा रूही ने 82.33 प्रतिषत अंक प्राप्त करके कालेज टाप किया।

इस वर्ष विज्ञान वर्ग से इंटरमीडिएट की छात्रा अदीबा रियासत ने तीन विषयों में डिस्टिंक्षन के साथ शानदार सफलता हासिल की। इस वर्ष कालेज से 67 छात्राओें ने बोर्ड परीक्षा दी थी जिनमें इंटर मीडिएट की 26 व हाई स्कूल की 41 छात्राऐं शामिल रही। इन छात्राओं में युमना, सुहैमा, मरिमय मुमताज, जकिया, सादिया, सना, हुमैरा, फलक, अजीम, समीना और आयशा ने शानदार षैक्षिक प्रतिभा दिखाते हुये विषेश 
योग्यता के साथ सफलता हासिल की। कालेज के एच ओ डी फहीम सिददीकी ने बताया कि संस्था के संस्थापक स्व0 मौलाना हसीब सिददीकी उच्चकोटि की जिस षिक्षा के लिये जीवन भर प्रयास करते रहे यह परिणाम उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। कालेज की प्रधानाचार्य सफिया गौहर ने बताया कि कालेज की अधिकतर छात्राओं ने सभी विशयों में विशेष योग्यता के साथ परीक्षा पास की है।
कालेज के प्रबंधक सुहैल सिद्दिकी, सबा हसीब सिद्दीकी और एचओडी फहीम सिद्दिकी व अन्य जिम्मेदारो ने छात्राओं व उनके माता पिता को इस सफलता के बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविश्य की कामना की।
वहीं इस्लामिया इंटर कालेज के छात्र व छात्राओं ने भी यू पी बोर्ड परीक्षा में षानदार प्रर्दषन किया। कालेज के प्रधानचार्य अरषद जमां ने बताया कि इस वर्श हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 95.4 प्रतिषत इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 99 प्रतिषत रहा। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश