महाराष्ट्र एटीएस ने संदिग्ध इनामुल को ट्रांजिट रिमांड पर लिया, देवबंद लाकर कमरे को खंगाला, जांच पड़ताल कर बनाया नक्शा ।
देवबंद: यूपी एटीएस द्वारा 14 मार्च को गिरफ्तार किए गए झारखंड निवासी संदिग्ध आतंकी इनामुलहक को महाराष्ट्र एटीएस बुधवार को साथ लेकर उस बिल्डिंग में पहुंची जहां वह रहता था और यहां एटीएस ने उसके कमरे की बारीकी से तलाशी ली।
इनामुलहक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उक्त बिल्डिंग में कमरा किराये पर लेकर रह रहा था। एटीएस ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के आरोप में उसे गिरफ्तार किया था। बाद में हुई जांच में उसके संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े मिले थे। बीती दिनों पुणे में पकड़े गए जुनैद नामक संदिग्ध आतंकी ने पूछताछ में इनामुलहक को अपना साथी बताया था। जिसके चलते महाराष्ट्र एटीएस देवबंद उपकारागार से उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई थी।
यूपी एटीएस द्वारा देवबंद से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध बांगलादेशी आतंकी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई महाराष्ट्र एटीएस की टीम बुधवार को देवबंद पहुंची और उस स्थान की जांच पड़ताल कर नक्शा बनाया जहां से उसे यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस की टीम संदिग्ध आतंकी इनामुल को साथ लेकर वापस लौट गई।
देवबंद उपकारागार में बंद संदिग्ध आतंकी इनामुल को बीती 13 जून को महाराष्ट्र एटीएस की टीम ट्रांजिट रिमांड अपने साथ मुम्बई ले गई थी। बुधवार को महाराष्ट्र एटीएस इनामुल को साथ लेकर देवबंद पहुंची और उस कमरे की छानबीन की जहां से यूपी एटीएस ने इनामुल को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र एटीएस ने पूछताछ के आधार पर भौतिक सत्यापन किया है और नक्शे आदि बनाए हैं। इसके बाद टीम इनामुल को अपने साथ लेकर वापस लौट गई।
समीर चौधरी।
0 Comments