तालाब की भूमि पर कब्जा करके निर्माण किए गए पक्के मकान को प्रशासन ने बुलडोजर से किया ध्वस्त।
देवबंद: सुप्रीम कोर्ट के अनुपालन में प्रदेश सरकार के आदेश पर सरकारी संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत राजस्व विभाग की टीम ने गांव भायला में सरकारी तालाब पर एक ग्रामीण द्वारा किए गए पक्के निर्माण पर बुल्डोजर चलाया।
बुधवार को राजस्व विभाग की टीम ने हलका लेखपाल नवीन कुमार और भायला कलां के ग्राम प्रधान देवेंद्र राणा की मौजूदगी में भायला के सरकारी तालाब से अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलवाकर उसे ध्वस्त करा दिया। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि एक ग्रामीण ने काफी समय से तालाब के कुछ हिस्से पर कब्जा कर उस पर अवैध रूप से पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा था। जिसे तहसील की टीम भेजकर हटवाया गया है। कहा कि जहां भी प्रशासन को अवैध कब्जों की सूचना मिल रही है उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जा रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments