सहारनपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार युवकों के परिवार से मिला सामाजिक संगठनों का प्रतिनिधिमंडल, दिया हर संभव मदद का आश्वासन।
सहारनपुर: पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताख के विरोध में 10 जून को सहारनपुर में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए युवाओं के घर पहुंचकर सामाजिक संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनके घर वालों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मंगलवार को सहारनपुर में मुत्ताहिदा मजलिस ए अमल के एक प्रतिनिधिमंडल ने सहारनपुर से गिरफ्तार किए गए युवकों के परिवारों और जिनके घरों पर बुलडोजर चला है उन परिवारों से मुलाकात की और युवकों के मुकदमें आदि लड़ने के साथ उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि 10 जून को नपुर शर्मा द्वारा इस्लाम विरोधी टिप्पणी के बाद मुसलमानों ने नपुर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए विरोध करना किया था। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें शांति भंग करने व सार्वजनिक स्थानों पर तोड़फोड़ और लूटपाट जैसे मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया था।
पीड़ितों के परिवारों से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में काजी नदीम अख्तर शहर काजी सहारनपुर, मौलाना डॉ अब्दुल मालिक मुगीसी जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल सहारनपुर, शेरशाह आजम इत्तेहाद मिल्लत कॉन्फ्रेंस, ताजदार खान, मौलाना अजीजुल्ला नदवी, मदरसा इदारतुस सिद्धिक बेहट, हाजी इरफान, शाहिद कोंसलर, हाफिज सईद, अनस काजी, अशरफ, शानदार खान, कारी अब्दुल रहीम और कारी वसीम आदि शामिल रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments