सहारनपुर: देहरादून रोड पर स्थित ग्राम सुंदरपुर के मदरसा अलखैरिया में उलेमाओं व जिम्मेदार लोगों के द्वारा हजरत मौलाना निसार अहमद की याद में सुंदरपुर मदरसे में ताजयति जलसे और सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान उलेमा ने मौलाना निसार की सेवाओं और शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
मंगलवार को आयोजित जलसे के संबंध में मदरसा अलखैरिया के मोहतमिम क़ारी अब्दुल रहमान ने बताया कि हजरत मौलाना निसार अहमद के जीवन के बारे में लोगों को बताया गया कि किस प्रकार से उन्होंने अपने जीवन में कुरान शरीफ और हदीस से लोगों को दीन की राह दिखाई और अच्छी बातों पर अमल करने के लिए कहा।
कुरान शरीफ और हदीस से तालीम के द्वारा लोगों को समझाया और इसी के साथ अनेक उलेमाओं के जीवन पर प्रकाश डाला और बहुत ही अच्छे तरीके से लोगों को समझाया गया।
इस अवसर पर ऑल इंडिया मिली कॉन्सिल के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्लाह मुगैसी, जमीयत उलेमा हिंद के जिला अध्यक्ष मौलाना जहूर अहमद, शहर काजी नदीम अख्तर, पूर्व विधायक इमरान मसूद, मौलाना हाशिम, मौलाना अब्दुल मलिक मुगैसी, हाफिज अब्दुल रहमान, डॉ शाह फैसल, मौलाना राशिद गंगोही, हाजी जलालुद्दीन सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।
अध्यक्षता क़ारी मौलाना हाशिम ने की और संचालन वसी उस्मानी नदवी ने किया। कार्यक्रम में छूटमलपुर के मोहतमिम क़ारी मौलाना हाशिम की दुआ से समाप्त हुआ।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments