पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी न होने पर कांग्रेस नेता ने दी गिरफ्तारियां देने की चेतावनी।
देवबंद: देवबंद विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेसी नेता राहत खलील ने मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले की निंदा करते हुए अतिशीघ्र नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी करने की मांग की है।
बुधवार को जारी बयान में राहत खलील ने कहा कि केंद्र सरकार को नफरत, भेदभाव और वोट की राजनीति को छोड़कर देशवासियों और देश की चिंता करनी चाहिए। केंद्र सरकार राजधर्म निभाने का काम करे और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का काम करे। जो मुल्क का माहौल खराब करने वाला कृत्य कर रहे हैं।
राहत खलील ने कहा कि कई दिन गुजरने के बाद भी कार्रवाई के नाम पर सरकार की खामोशी से ऐसे लोगों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। इसके साथ ही राहत खलील ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार इन पर कार्रवाई करने में विफल रही तो गिरफ्तारियां देकर सरकार को जगाने का काम किया जाएगा।
समीर चौधरी।
0 Comments