उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच द्वारा बाबूपुर नगली में वृक्षारोपण कर दिया गया पर्यावरण की रक्षा का संदेश।

उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच द्वारा बाबूपुर नगली में वृक्षारोपण कर दिया गया पर्यावरण की रक्षा का संदेश।
देवबंद: सामाजिक संगठन उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच द्वारा पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत ग्राम बाबूपुर नगली के शिव मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।
सोमवार को मंच की ओर से योग गुरु शांतनु महाराज के मंत्रों उच्चार कर पेड़ लगाए गए। उन्होंने कहा की पेड़ हमें शुद्ध वायु एवं ऑक्सीजन देते हैं और नदी नालो पर लगे पेड़ मिट्टी के कटान को रोकने का काम करते हैं अपने जीवन में हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष चौ. ओमपाल सिंह ने गांव वासियों को सलाह दी की विवाह शादी और अपने जन्मदिन एवं अपने बुजुर्गों की याद में छायादार फलदार वृक्ष लगाने चाहिए इसको संकल्प के रूप में पालन करना चाहिए ताकि सब को पर्यावरण के तहत छाया मिल सके और महामारी के समय ऑक्सीजन के सिलेंडर ना ढूंढने पढ़ें।
इस अवसर पर डॉ. प्रदीप वर्मा, अंग्रेश पवार, मास्टर कंवर पाल सिंह, सुरेश राठी, उधम सिंह, बिरम सिंह, डॉक्टर भानु प्रताप सिंह, वाजिद अली आदि लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश