चार भाइयों द्वारा मस्जिद की जगह पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मस्जिद कमेटी ने एसडीएम को दिया पत्र।

चार भाइयों द्वारा मस्जिद की जगह पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मस्जिद कमेटी ने एसडीएम को दिया पत्र।
देवबंद: मस्जिद कमेटी द्वारा मस्जिद की दुकान के किराएदार चारा भाईयों पर मस्जिद की जगह पर जबरदस्ती कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को पत्र देते हुए मस्जिद की जगह को खाली कराए जाने की मांग की है।
सोमवार को मोहल्ला दीवान में स्थित काज़ी मस्जिद की कमेटी के सदस्यों ने एसडीएम दीपका कुमार के कार्यालय पहुंचकर नगर के ही चार भाइयों द्वारा मस्जिद की जगह पर जबरदस्ती कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मस्जिद की जगह को खाली कराने की मांग की है। 
मस्जिद कमेटी के मुतवली अंजुम सिद्दीकी के साथ कमेटी सदस्य पूर्व सभासद सैयद हारिस, कारी वामिक, अंसार अहमद मसूरी, नजम सिद्दिकी, सऊदी अहमद कदरुज्जमा कासमी सहित मोहल्ले वालों ने एसडीएम देवबंद को दिए गए ज्ञापन में बताया कि मस्जिद की देखभाल प्रबंध कमेटी की देखरेख में मुतवली द्वारा की जाती है, पत्र में आरोप लगाया कि नगर निवासी चार भाई मस्जिद की दुकान में किताबें रखकर मस्जिद की जगह पर कब्जा करना चाहते हैं और ऐसा करने से मना करने पर उन्होंने मस्जिद कमेटी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है, इतना ही नहीं मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने उनके साथ गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया गया है। पत्र में मस्जिद की जगह को खाली कराए जाने की मांग की गई है। 
हालांकि दूसरे पक्ष ने कब्जे के और गाली गलौज के आरोप को बेबुनियाद बताया और कहा कि वह लंबे समय से मस्जिद की दुकान के किराएदार हैं और उनकी वहां पर किताबें और अन्य सामान मौजूद है लेकिन कुछ लोग जबरदस्ती उनसे दुकान खाली कराना चाहते हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश