मामूली बात को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पिता-पुत्र सहित तीन घायल।
देवबंद: मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में पिता-पुत्र सहित दोनों पक्षों के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शुक्रवार को गांव लबकरी निवासी मीर आलम व उसका पुत्र अमजद भायला रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे मोहल्ला सराय निवासी शख्स से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, दोनों तरफ से चले लाठी डंडों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लबकारी निवासी पिता-पुत्र ने घटना की सूचना पुलिस को दी और कार्रवाई की गुहार लगाई है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments