तमाम अटकलों के बीच रामपुर लोकसभा के उपचुनाव में सपा ने आसिम रजा को दिया टिकट, आजम खान के करीबियों में होगा कड़ा मुकाबला।

तमाम अटकलों के बीच रामपुर लोकसभा के उपचुनाव में सपा ने आसिम रजा को दिया टिकट, आजम खान के करीबियों में होगा कड़ा मुकाबला। 
रामपुर: तमाम तरह की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी ने 10 बार के विधायक आजम खान के करीबी आसिम रजा को रामपुर लोकसभा स उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है।
सपा से नाराज बताए जा रहे आजम खान ने ही आसिफ रजा के नाम की घोषणा की और कहा कि उनके पुराने साथी आसिम राजा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। 
आजम खान ने आसिम के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि इस जीत से वह सबकी तकलीफों का हिसाब लेना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आसिम हार गए तो उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
आजम खान ने कहा, ''हमने आपके भरोसे पर खड़ा उतरने की कोशिश की है और दुआ करिए कि यह सिर मालिक के सिवा कहीं ना झुके। और इसके झुकने की नौबत आए तो यह सिर धर पर ना रहे।''
आसिम राजा रामपुर का जाना माना नाम है और वह आजम खान के करीबी नेताओं में शामिल हैं। इस समय सपा के नगर अध्यक्ष हैं। आसिम राजा शमसी बिरादरी से आते हैं। उनकी शमसी बिरादरी में मजबूत पैठ है। पूर्व में व्यापारी नेता रहे हैं। लंबे समय से सपा से जुड़े हुए हैं। उनकी गिनती आजम खान के भरोसेमंद लोगों में होती है।
खुद आजम खान ने आसिम राजा के नाम का ऐलान करते हुए उन्हें अपना अजीज साथी और लंबा सियासी तजुर्बा रखने वाला बताया। 
भारतीय जनता पार्टी ने सपा के ही पूर्व नेता घनश्याम लोधी को टिकट दिया है। दिलचस्प यह है कि लोधी भी कभी आजम खान के करीबी रह चुके हैं। घनश्याम और आसिफ के नाम के ऐलान के बाद यह साफ हो गया है कि रामपुर में आजम के ही दो करीबियों के बीच मुकाबला होने जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

देश