ओवैसी ने उठाई नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग, कहा देश के मुसलमानों की नहीं सुनते पीएम मोदी, उन्हें बेइज्जत करते हैं?

ओवैसी ने उठाई नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग, कहा देश के मुसलमानों की नहीं सुनते पीएम मोदी, उन्हें बेइज्जत करते हैं?
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर  शर्मा द्वारा पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी किए जाने के मामले को लेकर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है।
ओवैसी ने पीएम मोदी पर देश के मुसलमानों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब देश के मुसलमानों की बात आती है तो पीएम मोदी उसे नहीं सुनते हैं।

आज ओवैसी ने पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को 10 दिन बाद क्यों याद आया कि नुपूर शर्मा को पार्टी से बाहर निकालना है।  बीजेपी अपने लोगों को बोलती है कि जाकर गाली दो, उन्होने कहा कि बीजेपी अपने प्रवक्ताओं से कहती है कि टीवी डिबेट में हेट स्पीच दो।
ओवैसी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि ये पीएम की विदेश नीति की नाकामी है कि बाहरी देशों ने जब नुपूर शर्मा की टिप्पणी पर आपत्ति जताई तब उन्हें पार्टी से बाहर किया गया। उन्होंने कहा कि नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने कानपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कानपुर हिंसा की घटना पर तो सरकार ने तुरंत एनएसए लगा दिया लेकिन पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की।
ओवैसी ने कहा कि देश के पीएम भारतीय मुसलमानों को बेइज्जत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गल्फ देशों में माहौल खराब हुआ है, अगर वहां किसी भारतीय के साथ कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? कतर के राजदूत कब से बीजेपी के हो गए? भारतीय विदेश मंत्रालय भी चीन के विदेश मंत्रालय की तरह काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब मामला बड़ा हो गया तब एक्शन लेने की सूझी लेकिन यही मांग जब भारत का मुसलमान करता है तो आप कुछ नहीं करते हैं. विदेशी दवाब में आकर बीजेपी एक्शन लेती है।

Post a Comment

0 Comments

देश