कानपुर हिंसा की निष्पक्ष जांच के लिए जमीयत उलेमा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, गुस्ताख ए रसूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई मांग।

कानपुर हिंसा की निष्पक्ष जांच के लिए जमीयत उलेमा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, गुस्ताख ए रसूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई मांग।
मुजफ्फरनगर:  जमीयत उलमा-ए-हिन्द की जिला एवं बुढ़ाना नगर इकाई ने संयुक्त रूप से एक पत्र रजिस्ट्री डाक द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी को भेजकर कानपुर में निष्पक्ष कार्रवाही एवम हज़रत पैग़म्बर मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वालो की गिरफ्तार करने की मांग की गयी lआपको बता दे कि पिछले सप्ताह भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा टीवे डिबेट में पैग़म्बर की शान में की गयी गुस्ताखी पर पूरे देश मे विरोध प्रदर्शन हो रहे है । सोमवार को जमीयत उलमा-ए-हिन्द की जिला व नगर इकाई ने महामहिम राष्ट्रपति जी को पत्र भेजकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को उठाया । पत्र में कहा कि पिछले हफ्ते नूपुर शर्मा ने हज़रत पैगंबर मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताख़ी की है और गलत बयानी करकर दुनिया में बसने वाले करोड़ो मुसलमानो एवं इन्साफ पसंदो को ठेस पहूँचाई है । पत्र में कहा गया कि देश के विभिन्न थानों में इनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज हो चुके है लेकिन इनकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है जोकि गंभीर विषय है l जमीयत उलमा-ए-हिन्द ने ऐसे तत्वों पर कठोर कार्रवाही कराई जाने की मांग रखा l 
दूसरी ओर जमीयत उलमा ने कानपूर में हुए पथराव की निष्पक्ष जांच कराई जाने की मांग को उठाते हुये कहा कि वहां एक पक्षीय कारवाही पुलिस द्वारा की जा रही है । पत्र में कहा कि बहुत सी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है l जिसमे दूसरे पक्ष के व्यक्ति अपने हाथों में पत्थर लेकर पथराव करते नज़र आ रहे है ।
जमीयत उलमा-ए-हिन्द ने दूसरे दोषियों पर भी कार्रवाही कराने की मांग को उठाया पत्र के अंत मे जमीयत उलमा ने कहा कि हमे पूर्ण भरोसा है की आप राज्यों सरकारों को दोषियों पर कठोर कार्यवाही के लिये निर्देशित करेंगे ।
पत्र भेजने वालो में मौलाना नज़र मुहम्मद क़ासमी हाजी शाहिद त्यागी मौलाना क़ासिम क़ासमी जिला अध्यक्ष, मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी जिला महासचिव,हाफिज शेरदीन 
नगर अध्यक्ष जमीयत उलमा बुढाना, 
हाफ़िज़ तहसीन राणा नगर महासचिव जमीयत उलमा बुढ़ाना मौ0आसिफ क़ुरैशी जिला सचिव व जिला मीडिया प्रभारी जमीयत उलमा जिला मुज़फ्फरनगर व समस्त कार्यकर्ताओं के नाम शामिल है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश