दरोगा द्वारा अभद्र व्यवहार करने पर पत्रकार को आया हार्ट अटैक, गंभीर हालत में सहारनपुर से देहरादून हॉस्पिटल में किया गया रेफर।

दरोगा द्वारा अभद्र व्यवहार करने पर पत्रकार को आया हार्ट अटैक, गंभीर हालत में सहारनपुर से देहरादून हॉस्पिटल में किया गया रेफर।
सहारनपुर: छुटमलपुर दर्पण न्यूज़ पेपर के संपादक नटराज उर्फ नीटू सैनी के साथ कल श्याम छुटमलपुर ज्योति किरण चौकी इंचार्ज करण नागर द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के कारण पत्रकार नीटू सैनी की हालत बिगड़ गई थी, जिस कारण उन्हें सहारनपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था हालत में सुधार न होने के कारण उन्हें सुबह सहारनपुर से देहरादून के महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है,

थाना फतेहपुर के अंतर्गत ज्योति किरण चौकी इंचार्ज करण नागर ने कल 6:00 बजे लगभग छुटमलपुर दर्पण न्यूज़ पेपर के संपादक को शिकायत पत्र के संदर्भ में चौकी पर बुलाया था पीड़ित पक्ष का आरोप है कि करण नागर ने नीटू सैनी के साथ अभद्र व्यवहार किया और जेल भेजने की धमकी दी. और उनका पक्ष जानने की कोशिश तक नहीं की जिसके कारण नीटू सैनी घबरा गए उन्हें वही सीने में दर्द और पसीने आने पर घर लौट आए, जहां उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें तुरंत जीवन ज्योति हॉस्पिटल छुटमलपुर में भर्ती कराया गया, हालत बिगड़ती देख देर रात डॉक्टरों ने उन्हें सहारनपुर सरकारी हॉस्पिटल के लिए रवाना कर दिया, रात रात भर हालत स्थिर रहने के बाद आज सुबह उन्हें डॉक्टरों ने महन्त इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून के लिए रेफर कर दिया है, इस घटना को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है।  


 आसिफ खान/महताब आज़ाद।

Posted By Sameer Chaudhary.

Post a Comment

0 Comments

देश