यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में अपूर्वा ने देवबंद में प्राप्त किया पहला स्थान।

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में अपूर्वा ने देवबंद में प्राप्त किया पहला स्थान।
देवबंद: शनिवार को आए यूपी बोर्ड के इंटर और हाईस्कूल के नतीजों में देवबंद की छात्राओं ने नगर का नाम रोशन किया है। जहां हाई स्कूल में श्री कृष्णा योग आश्रम इंटर कॉलेज की छात्रा नमरा ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है वहीं एचएवी इंटर कॉलेज की छात्रा अपूर्वा ने इंटर में नगर में पहला स्थान हासिल किया है।
मिश्रा कालोनी निवासी अजब सिंह की पुत्री अपूर्वा ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 84प्रतिशत 500 में से 420 अंक प्राप्त करके देवबंद टॉप करते हुए जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया, अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता व गुरुजनों को देते हुए कहा कि उन्हें सभी का भरपूर सहयोग मिला है। अपूर्वा की सफलता पर उसके घरवालों में खुशी का माहौल है और मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं।
अपूर्व भविष्य में सिविल सेवा में अपना भाग्य आजमाना चाहती है। उन्होंने सफलता से चुके छात्र छात्राओं से कहा कि कड़ी मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है, इसलिए हमें अपना टारगेट साध कर कड़ी मेहनत करनी चाहिए।


समीर चौधरी/रियाज अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश