देवबंद में विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार 10 युवकों को जमीयत उलेमा-ए-हिंद की कोशिशों से मिली रिहाई, एक नाबालिक को अभी नहीं मिली जमानत।

देवबंद में विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार 10 युवकों को जमीयत उलेमा-ए-हिंद की कोशिशों से मिली रिहाई, एक नाबालिक को अभी नहीं मिली जमानत।
देवबंद: 10 जून को देवबंद में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए 11 युवकों में से 10 को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रविवार को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया हालांकि एक नाबालिक को अभी जमानत नहीं मिली है।
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी को लेकर 10 जून को देवबंद में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने बल प्रयोग करके आठ युवकों को हिरासत में ले लिया था जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था। बाद में तीन और यूवकों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। इस मामले में जमीयत उलमा ए हिंद द्वारा युवकों का केस लड़ा गया, जिन को शनिवार को कोर्ट ने जमानत दे दी और रविवार को देवबंद जेल को उनकी रिहाई का परवाना मिलते ही 10 युवक रिहा कर दिए गए, हालांकि एक नाबालिक को अभी जमानत नहीं मिली है। जेल से रिहा होकर घर पहुंचे युवकों के घर वालों ने उन्हें गला लगा लिया और करीब 10 दिन बाद अपने बच्चों को सही सलामत पाकर घरवालों की आंखों में खुशी से आंसू छलक पड़े।
बता दें कि देवबंद में 10 जून को पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन हुआ था। हालात बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। मामले में पुलिस ने दानिश, मोहम्मद लुकमान, मोहम्मद काशिफ, फज़लुकरीम, जुबेर अब्बास, शाह आलम और शाहनवाज को मौके से गिरफ्तार किया था। 11 जून को अजीम, सादिक और जुबेर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 332, 353, 504, 506 और 7 क्रिमिनल ला एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमे में 40 से 50 अज्ञात युवकों को भी शामिल किया गया था। इस मामले में 11 युवकों को जेल भेजा गया था, जिसमें से शनिवार को 10 को जमानत मिल गई थी और रविवार को वह जेल से रिहा होकर अपने घर पहुंच गए।
जमीयत उलमा-ए-हिंद का कहना है कि 10 युवकों की न्यायालय में उन्होंने पैरवी की। उनके वकीलों ने इन युवकों के मुकदमे को अदालत में लड़ा। जमीयत ने बताया कि नाबालिग अब्बास के परिजनों ने स्वयं उसकी अदालत में पैरवी की है, इसलिए 10 युवकों की जमानत हो पाई। 

जमीयत उलमा ए हिंद के जिला महासचिव जहीन अहमद ने बताया कि पुलिस द्वारा देवबंद में हुए विरोध प्रदर्शन में 11 युवकों को गिरफ्तार किया गया था। जिनमें से 10 का मुकदमा अदालत में जमीयत द्वारा लड़ा गया। सभी की जमानत हो गई है और सभी युवकों को रविवार को जेल से रिहा कर दिया गया।

समीर चौधरी।
रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश