अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं को उकसाने वाले पांच फर्जी आर्मी एस्पिरेंट् गिरफ्तार।

अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं को उकसाने वाले पांच फर्जी आर्मी एस्पिरेंट् गिरफ्तार।
सहारनपुर: अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सहरानपुर पुलिस ने इस योजना के खिलाफ लोगों के आरोप में पांच फर्जी आर्मी एस्पिरेंट्स को गिरफ्तार किया है।
सेना में भर्ती के लिये शुरु की गयी केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ सैन्य अभ्यर्थियों को विरोध प्रदर्शन के लिये उकसाने के आरोप में विभिन्न राजनीतिक दलों के पांच कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है।
सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि जिले के थाना रामपुर मनिहारन से अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन करने वाले 5 फर्जी आर्मी एस्पिरेंट्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही बताया कि इन पांचों लोगों को शामली-सहारनपुर रोड रेलवे फाटक से गिरफ्तार किया गया है.  जबकि गिरफ्तार फर्जी आर्मी एस्पिरेंट्स से पूछताछ में पता चला कि इन सबकी उम्र 25 वर्ष से अधिक है और इनमें से कोई भी पुलिस या आर्मी की भर्ती की तैयारी नहीं कर रहा है. इसके अलावा ये सभी विभिन्न राजनीतिक दलों से भी संबंधित हैं. इसमें पराग पंवार NSUI का जिलाघ्यक्ष है, तो वहीं संदीप जिला पंचयात का पूर्व सदस्य है, जोकि वर्तमान में समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है।
ये पांच लोग चढ़े पुलिस के हत्‍थे-
सहारनपुर पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें पराग पंवार (उम्र 26), संदीप (34), मोहित चौधरी (26), सौरभ कुमार (28) और उदय (26) शामिल हैं. यह सभी सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारन के अलग अलग गांवों से संबंध रखते हैं. पुलिस के मुताबिक, यह सभी आरोपी सेनाओं में भर्ती की नई अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए युवाओं को उकसा रहे थे. वहीं, पुलिस इन सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ आगे की जांच कर रही है।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।


Post a Comment

0 Comments

देश