जुमा की नमाज के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आठ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर के भेजा गया जेल।

जुमा की नमाज के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आठ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर के भेजा गया जेल।
देवबंद: जुमा की नमाज के बाद रशीदिया मस्जिद के पास हुए नारेबाजी के दौरान पुलिस के साथ हुई झड़प में आठ युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि 40-50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने दर्ज कराई रिपोर्ट के बाद बताया कि जामा मस्जिद से वह पुलिस कर्मियों की ड्यूटी चैकिंग करने के दौरान सूचना मिली कि रशीदिया मस्जिद पर कुछ युवकों की भीड़ उग्र नारेबाजी कर रही है। जब वह वहां पहुंचे तो देखा कि भीड़ में से कुछ युवकों ने पुलिस पर डंडो से हमला कर दिया। लेकिन प्रोटेक्शन कवर पहने होने के चलते किसी को चोट नहीं आई। लेकिन इस दौरान पुलिस ने दानिश निवासी अबुलहक, मो. लुकमान निवासी गांव हाशिमपुरा, मौ. काशिफ निवासी कायस्थवाड़ा, फजलु करीम निवासी मोतिया बाग असम, जुबैर निवासी पठानपुरा, अब्बास निवासी मोहल्ला महल, शाहआलम निवासी ढ़सका थाना नानौता और शाहनवाज निवासी रविदास मार्ग को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा 40 से 50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियोें पर आईपीसी की धारा 332, 353, 7 क्रिमनलॉ एक्ट एवं बलवे की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश