नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी मांग को लेकर पश्चिम बंगाल के हावड़ा में दूसरे दिन भी उपद्रव, सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर बोला हमला, कहा बीजेपी के गुनाहों की सजा आम लोगों को क्यों मिले?

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी मांग को लेकर पश्चिम बंगाल के हावड़ा में दूसरे दिन भी उपद्रव, सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर बोला हमला, कहा बीजेपी के गुनाहों की सजा आम लोगों को क्यों मिले?
कोलकाता: पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब को लेकर भाजपा नेता और प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा बेहद विवादित टिप्पणी किए जाने को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को जहां देश के कई हिस्सों में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिले वहीं पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार को दूसरे दिन की उपद्रव होते रहे।
इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि कुछ राजनीतिक दल दंगा कराना चाहते हो और भाजपा के गुनाहों की सजा आम लोगों को क्यों मिलनी चाहिए।
वहीं हावड़ा जिले के कुछ हिस्सों में आज दूसरे दिन भी हिंसा जारी रहने के बाद यहां 15 जून तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है।

ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हावड़ा जिले में लगातार दूसरे दिन हिंसा हो रही है। इसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं, जो चाहते हैं कि दंगे हों। ममता ने आगे लिखा कि लेकिन यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने सवाल पूछा कि भाजपा के गुनाह और लोगों को तकलीफ? गौरतलब है कि पैगंबर पर टिप्पणी के चलते शुक्रवार को पूरे देश में हुए बवाल के बाद शनिवार को भी मामला ठंडा पड़ता नजर नहीं आ रहा। 

Post a Comment

0 Comments

देश