देवबंद में तीन और प्रदर्शनकारी युवक गिरफ्तार, वीडियो के आधार की जा रही पहचान, अब तक 11 गिरफ्तार।

देवबंद में तीन और प्रदर्शनकारी युवक गिरफ्तार, वीडियो के आधार की जा रही पहचान, अब तक 11 गिरफ्तार।
देवबंद: बीते शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने रविवार को भी तीन युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है। जिसके बाद इस मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या ग्यारह हो गई है।

पैगंबर मोहम्मद साहब पर अर्मादित टिप्पणी करने वाली भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जुमा की नमाज के बाद मस्जिद रशीद के निकट बिना अनुमति प्रदर्शन किया गया था। जिन्हें पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ते हुए मौके से एक नाबालिग समेत आठ युवकों को हिरासत में लिया था। इस मामले में पुलिस ने आठ नामजद समेत ४०-५० अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए शनिवार को पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया था। इसी मामले में रविवार को पुलिस ने प्रदर्शन की वायरल हो रही वीडियो से तीन और युवकों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। जिनमें मोहल्ला अबुलमाली निवासी जुबैर अखलाक, मोहल्ला खानकाह निवासी अजीम और मोहल्ला कटहेरा निवासी सादिक शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक वीडियो में हाथ उठाकर नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि पुलिस लगातार वायरल वीडियो से प्रदर्शन करने वालों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है। वहीं, गिरफ्तार किए गए युवकों के परिजनों का कहना है कि उनके बच्चे सिर्फ तमाशाई थे। पुलिस तमाशाइयों को प्रदर्शनकारी बनाकर जेल भेजते हुए उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश