मोहल्ले के ही लोगों की शिकायत पर रेती चौक पहुंची पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण।
देवबंद: नगर के मोहल्ला पठानपुरा रेती चौक में अतिक्रमण करने एवं रेडे आदि सड़क पर खड़े करने की शिकायत कुछ मोहल्ले के लोगों द्वारा पुलिस से किए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से अतिक्रमण हटवाया और दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त चेतावनी दी। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई।
शनिवार को एक सामाजिक कार्यकर्ता व मोहल्ले के ही कई अन्य लोगों द्वारा रेती चौक पर दुकानों के आसपास अतिक्रमण करने व सड़क पर सामान, रेडी और रेडा आदि खड़े करने की शिकायत पुलिस से की गई और कहा गया कि अतिक्रमण के कारण लोगों को परेशानी होती है, शिकायत पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर अतिक्रमण हटवा दिया साथ ही आगे से सड़क पर कब्जा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई, इस दौरान कादिर अंसारी व माजिद अंसारी ने पुलिस से बातचीत करके लोगों को समझाया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments