समाधान दिवस में पहुंचे 20 फरियादी, महज चार शिकायतों का मौके पर हो सका निस्तारण।
देवबंद: शनिवार को हाइवे स्थित ब्लॉक सभागार में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें एडीएम एफ रजनीश मिश्रा, एसडीएम,पुलिस क्षेत्राधिकारी और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान एडीएमएफ रजनीश मिश्रा ने बताया कि आज देवबंद ब्लॉक सभागार में समाधान दिवस आयोजित किया गया है, उन्होंने बताया बजे तक लगभग 20 शिकायतें प्राप्त हुई है, राजस्व, चकबंदी, पुलिस व सप्लाई विभाग की समस्याएं अन्य शिकायतें प्राप्त हुई है, जिसमें चार समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया बाकी कुछ समस्याएं ऐसी हैं जिनका मौके पर ही जाकर निस्तारण हो सकता है जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है एक सप्ताह में उन समस्याओं का निस्तारण कर निस्तारण आख्या प्रस्तुत करें।
इस दौरान अधिकारियों ने लेखपाल और ग्राम सचिव को ज्यादा से ज्यादा ग्राम पंचायतों का भ्रमण करने तालाबों पर कब्जे हटाने के लिए दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान एडीएम एफ रजनीश मिश्रा के आलावा एसडीएम दीपक कुमार, सीओ दुर्गा प्रसाद, कोतवाली प्रभारी और ईओ डॉक्टर धीरेंद्र सिंह सहित तहसील स्तर के सभी आधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी/महताब आज़ाद।
0 Comments