पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी किए जाने पर मुस्लिम समाज कड़ा रोष, जमीयत उलेमा की आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग।

पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी किए जाने पर मुस्लिम समाज कड़ा रोष, जमीयत उलेमा की आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग।
सहारनपुर: थाना कस्बा रामपुर मनिहारान के युवक द्वारा सोशल मीडिया पर इस्लाम धर्म के खिलाफ और पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करते हुए आपत्तिजनक व भद्दी टिप्पणियां किए जाने पर मुस्लिम समाज में कड़ा रोष पाया जा रहा है। इस संबंध में जमीयत उलमा ए हिंद के पदाधिकारियों द्वारा थाना अध्यक्ष को ज्ञापन देकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।

शनिवार को जमीयत उलेमा हिंद तहसील रामपुर मनिहारान के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती मोहम्मद आरिफ कासमी और कार्यकारिणी के सदस्य मौलाना शमशीर कासमी के नेतृत्व में पदाधिकारियों और सदस्य ने थानाध्यक्ष को एक पत्र सौंपा, जिसमें बताया गया है कि कस्बा रामपुर मनिहारान के मोहल्ला गंगाराम निवासी नाथीराम सैनी का पुत्र पंकज सैनी लगातार सोशल मीडिया पर इस्लाम धर्म और पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक, अमानवीय और भद्दी टिप्पणियां कर रहा है। कहा गया है कि युवक द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी और इस्लाम धर्म को लेकर मनगढ़ंत व झूठी टिप्पणियों से मुस्लिम समाज में कड़ा रोष पाया जा रहा है और इस तरह की गैर इंसानी हरकतों से मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
ज्ञापन में कहा गया है कि देश के सांप्रदायिक सौहार्द और अमन शांति को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत करने वाले उक्त युवक को तत्काल गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
कहा गया है कि जमीअत उलमा हिंद ने हमेशा देश के अमन और भाईचारे को बरकरार रखने में अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाई है इसलिए हम संवैधानिक तरीके से मांग करते हैं कि इस तरह के सोशल मीडिया पर पोस्टर डालने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए, ताकि देश की एकता और गंगा जमुनी तहजीब को बाकी रखा जा सके। थाना अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालों में मुफ्ती आरिफ कासमी, मौलाना शमशीर कासमी, मौलाना अब्दुल रहमान, मौलाना सोबान कासमी, मौलाना इफ्तिखा,  हाजी आजम, राशिद, सरवर सनव्वर, अम्मार, मतलूब, इंतजार आदि के नाम शामिल रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश