हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार मुमताज अहमद को मिला विशेष सम्मान।
देवबंद: हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर दिल्ली रोड स्थित चंद्रनगर सहारनपुर में प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन और दैनिक स्वतंत्र भारत द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में देवबंद के वरिष्ठ पत्रकार मुमताज अहमद को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव एवं संगठन के प्रवक्ता सरदार जसबीर सिंह बजाज ने कहा कि हमारी संस्था सभी पत्रकारों को अपने साथ रखती है और उनकी से सेवाओं को सराहती है। पत्रकार मुमताज अहमद ने सभी पत्रकारों से एक जुट होकर लोगों की सेवा करने की अपील की।
मुमताज अहमद को पुरस्कार मिलने पर प्रसिद्ध कवि डॉ. शमीम देवबंदी ने उन्हें बधाई दी और कहा कि मुमताज अहमद ने पिछले 30 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्हें पहले भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
मुमताज अहमद को सम्मान मिलने पर डॉ डीके जैन, डॉ नवाज देवबंदी, शमीम मुर्तजा फारूकी , अरशद जमां, डॉ. अनवर सईद, अरुण अग्रवाल, तहसीन खान एडवोकेट, नसीम अंसारी एडवोकेट, डॉ. एसए अजीज, मेहताब आजाद, आरिफ अंसारी, एम अफसर, रिजवान सलमानी, अयूब बेग, अशोक गुप्ता, डॉ. शब्बीर करीमी, असद जमाल फैजी, अमजद इलाही, सलीम कुरैशी, मसरूर अंसारी, अरशद सिद्दीकी ने बधाई दी।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments