धूमधाम से मनाई गई माता देवी अहिल्याबाई की जयंती, युवाओं को किया गया सम्मानित।
देवबंद: पाल विकास समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में माता देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
गांव दुग्चाडी गांव में माता देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अतिथियों को पटका पहनाकर व माता के चित्र भेट कीये गये।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह व पूर्व विधायक शीशी बाला ने माता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता पाल विकास सीमिति के अध्यक्ष जय प्रकाश पाल ने की और संचालन चौधरी ओमपाल सिंह ने किया। कार्यकम में युवाओं ने भारी संख्या में भागीदारी और अध्यक्ष जय प्रकाश पाल द्वारा समाज के युवाओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर ईश्वर चोधरी, आलोक खटीक, विजय पाल, सिकन्दर अली गोड, फरीद ठेकेदार, रवींद्र पाल्, विपीन पाल, विकास पाल सहित समाज के लोग शामिल रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments