आठ दिन से लापता किशोर का नाले में पड़ा मिला शव, परिजनों में कोहराम, कोतवाली पहुंचकर जताई हत्या की आशंका।

आठ दिन से लापता किशोर का नाले में पड़ा मिला शव, परिजनों में कोहराम, कोतवाली पहुंचकर जताई हत्या की आशंका।
देवबंद: संदिग्ध परिस्थितियों में गांव हाशिमपुरा से आठ दिन पूर्व लापता हुए किशोर का गांव अंबेहटा शेखा के एक नाले में शव पड़ा मिला है। किशोर का शव मिलने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बीती 28 अप्रेल को गांव हाशिमपुरा निवासी राकेश कुमार का 16 वर्षीय पुत्र विकास बाइक पर सवार होकर कसौली गांव जाने के लिए निकला था। लेकिन वह देर शाम तक भी वापस नहीं लौटा। संदिग परिस्थतियों लापता हुए किशोर के परिजनों ने इधर उधर तलाशने के बाद अगले दिन देवबंद कोतवाली में तहरीर देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस और परिजन तभी से उसकी तलाश कर रहे थे। 
गुरुवार को गांव अंबहेटा शेखां के ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी कि गांव के बाहर नाले में बाइक और किसी युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहुंच शव को नाले से बाहर निकालते हुए उसकी शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान गांव हाशिमपुरा निवासी विकास के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना विकास के परिजनों को दी। जिससे उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
मृतक किशोर के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर किशोर की हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। परिजनों के मुताबिक विकास के सिर पर चोट के निशान भी मौजूद हैं। इस सम्बंध में सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हादसा लग रहा है। फिर भी पुलिस सभी बिंदूओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी।

Post a Comment

0 Comments

देश