पुलिस ने ग्रामीण को चौकी ले जा कर पीटा, पीडित ने शरीर पर दिखाए मारपीट के निशान, कई पुलिसकर्मियों पर लगाया आरोप।

पुलिस ने ग्रामीण को चौकी ले जा कर पीटा, पीडित ने शरीर पर दिखाए मारपीट के निशान, कई पुलिसकर्मियों पर लगाया आरोप।
देवबंद: देवबंद पुलिस द्वारा एक शख्स के मारपीट का मामला प्रकाष में आया है। भाईयों के पैसे के लेनदेन के विवाद में पुलिस एक व्यक्ति को उठा ले गई। आरोप है कि पुलिसकर्मी उसे चौकी पर ले गए। जहां नशे में उसके साथ मारपीट की गई। फिर थाने ले जाकर भी पीटा गया। हालांकि बाद में ग्राम प्रधान के हस्तक्षेप के बाद पैसे लेकर छोड़ा गया। 
बृहस्पतिवार को रणखंडी गांव निवासी अंकित ने शरीर पर पिटाई के निशान दिखाते हुए पुलिस पर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि उसके अपने भाई पर पैसे उधार चल रहे हैं। करीब तीन वर्ष पर्वू गन्ने की पर्ची और लिमिट के पैसे भाई पर रुके हुए हैं। बुधवार को वह फोन पर इस संबंध में बहन से बात कर रहा था। भाभी ने यह सब भाई को बताया जिसके चलते भाई ने फोन कर पुलिस को बुला लिया। आरोप है कि पुलिसकर्मी उसे अपने साथ पुलिस चौकी पर ले गए। जहां उन्होंने नशे की हालत में उसके साथ जमकर मारपीट की। यहां से वह उसे थाने ले गए और वहां भी उसे मारा पीटा गया। 
बाद में ग्राम प्रधान पति उसे छुड़ाने पहुंचे। जिसके चलते पुलिस ने 500 रुपये लेकर उसे छोड़ा। ग्राम प्रधान पति प्रमोद राणा ने बताया कि पैसे के लेनदेन में पुलिस अंकित को ले गई थी। जहां उसके साथ मारपीट की गई। वह उच्चाधिकारियों से मिलकर मामले में कार्रवाई कराएंगे। उधर, सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। कोई शिकायत करता है तो जांच कराएंगे।  

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश