बिना भेदभाव क्षेत्र में कराया जाएगा विकास : ममता, ब्लॉक कार्यालय में हुई देवबंद क्षेत्र पंचायत की बैठक

बिना भेदभाव क्षेत्र में कराया जाएगा विकास : ममता, ब्लॉक कार्यालय में हुई देवबंद क्षेत्र पंचायत की बैठक
देवबंद: ब्लॉक कार्यालय में हुई देवबंद क्षेत्र पंचायत की बैठक में ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र में विकास हेतु प्रस्ताव रखे। बैठक में वित्तिय-वर्ष 2022-23 की कार्ययोजनाओं पर विचार विर्मश उनका अनुमोदन भी किया गया।
बुधवार को देवबंद ब्लॉक प्रमुख ममता त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में तहसील क्षेत्र के अधिकतर ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्यों के अलावा दो जिला पंचायत सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान बाल विकास योजनाधिकारी शिमला चौधरी, सीएचसी रविंद्र कुमार एवं शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों के प्रभारियों ने क्षेत्र पंचायत के विकास को उनके विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। ब्लॉक प्रमुख ममता त्यागी ने कहा कि बिना किसी भेदभाव क्षेत्र का विकास कराया जाएगा। उन्होंने सभी ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्यों से सहयोग का आहवान किया। इस दौरान बीडीओ आज़म अली ने ब्लॉक संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। बैठक का संचालन सचिव जितेंद्र ने किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य विजय राणा बिट्टू, विनोद कुमार, समेत अर्जुन प्रधान, देवेंद्र राणा, मामुर प्रधान, अनिल प्रधान, कुलदीप प्रधान, विकास प्रधान, प्रमोद प्रधान बीडीसी सदस्य अमित आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

देश