भीषण गर्मी में अंधाधुंध बिजली कटौती और लो वोल्टेज ने किया जीना मुहाल।

भीषण गर्मी में अंधाधुंध बिजली कटौती और लो वोल्टेज ने किया जीना मुहाल।
देवबंद: भीषण गर्मी में बिजली की अंधाधुंध कटौती ने जीना मुहाल कर दिया है। देहात क्षेत्र को भी नाममात्र बिजली मिल पा रही है। जिसके चलते किसान रातों को जागकर अपनी फसल की सिंचाई करने को मजबूर है। क्षेत्रवासियों ने विद्युत व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है।
सरकार के दिशा-निर्देश के बाद भले ही ऊर्जा निगम द्वारा बिजली आपूर्ति सुधारने के दावे किए जा रहे हो लेकिन हकीकत इसके इतर है। आलम यह है कि दिन भर बिजली की आंखमिचौली बनी हुई है। ऊपर से लो वोल्टेज की समस्या कोढ़ में खाज का काम कर रही है। बिजली कटौती से जहां लोग गर्मी में बेहाल हैं। वहीं लो वोल्टेज के चलते फ्रीज, एसी आदि विद्युत उपकरण शोपीस बने हुए है। कमोबेश यही स्थित ग्रामीण अंचल की है। यहां भी दिनभर बिजली की आवाजाही रहती है। जिससे किसान परेशान है और उनके पानी के ट्यूबवैल नहीं चल पा रहे है। इससे किसानों की फसलों को खासा नुकसान हो रहा है। 
अंधाधुंध हो रही बिजली कटौती से क्षेत्रवासियों में विद्युत विभाग के प्रति रोष बना है। विद्युत विभाग के एसडीओ एके चौरसिया का कहना है कि शेड्यूल के मुताबिक बिजली आपूर्ति की जा रही है। गर्मी के मौसम में अक्सर लाइन में फाल्ट आदि की समस्या रहती है जिसे ठीक करने के लिए ही विद्युत आपूर्ति बंद की जाती है। बताया कि बारिश होने पर लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिल पाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश