कुलपति डा० ऐ के सिंह से भेंट के दौरान डा० अनवर सईद ने सीएम और पीएम द्वारा आयुष चिकित्सकों के उत्थान के लिए किए जाने वाले कामों को बताया सराहनीय।

कुलपति डा० ऐ के सिंह से भेंट के दौरान डा० अनवर सईद ने सीएम और पीएम द्वारा आयुष चिकित्सकों के उत्थान के लिए किए जाने वाले कामों को बताया सराहनीय।
देवबंद: जामिया तिब्बिया देवबंद के सचिव डा० अनवर सईद ने बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखपुर में महायोगी गुरू गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है, इसी क्रम में डा० अनवर सईद ने गोरखपुर पहुंच कर  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० डा० ऐ०के० सिंह से शिष्टाचार भेंट की। 
डा० अनवर सईद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केन्द्रीय आयुष मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार द्वारा आयुष चिकित्सकों के उत्थान के लिए जो कार्य किये जा रहे है वह सराहनीय है। 
भेंट के दौरान कुलपति ने बताया कि एक दो माह में पैनल गठित किया जायेगा ताकि समस्त आयुष महाविद्यालयों का निरीक्षण कर उनको जल्द से जल्द सम्बद्धता प्रदान की जा सके। उन्होंने सभी आयुष महाविद्यालयों से आग्रह किया कि वह अपने प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द से जल्द शिक्षण कार्य शुरू करें ताकि समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण हो सके और परीक्षायें नियमित समय पर करायी जा सके। 
उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा आयुष आपके द्वार के अन्तर्गत गोद लिये गये आयुष ग्रामों में चिकित्सकों को घर-घर जाकर गरीब एंव निर्धन लोगों को जागरूक करने तथा उन्हें आयुष चिकित्सा के बारे में जानकारी देनी चाहिये ताकि लोग एलोपैथिक चिकित्सा न लेकर आयुष चिकित्सा को बढ़ावा दे तभी सरकार द्वारा संचालित आयुष आपके द्वार को सफलता मिलेगी।
कुलपति प्रो. डा. ए के सिंह ने कहा की आयुष चिकित्सा के बारे में ग्रामों के प्राईमरी स्कूल के बच्चो को योगा सिखाए और आयुष पेड़ पौधों के बारे में बताए जिस से भविष्य में यूनानी और आयुर्वेदिक पद्धति की ओर आकर्षित हो सके और ग्रामीणों को रोगो से दूर रखने में आयुष पद्धति कितनी कारगर साबित होती है उसका भी उल्लेख किया जाय ताकि ग्रामीण इलाकों में आयुष चिकित्सा के प्रति जागरूक हो सके।
इस दौरान डा० अनवर सईद ने कुलपति प्रो० डा० ऐ0के0 सिंह को बुके भेंट की तथा शाल ओढ़ाकार सम्मानित किया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश