कासमी मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा डॉक्टर कमरूज़्जमा कुरैशी और अनवर इंजीनियर को किया गया सम्मानित।

कासमी मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा डॉक्टर कमरूज़्जमा कुरैशी और अनवर इंजीनियर को किया गया सम्मानित।
देवबंद: समाजिक संगठन कासमी मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा एक प्रोग्राम का आयोजन के के मोहम्मद अनवार इंजीनियर सदस्य फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी यूपी सरकार, प्रोफेसर डॉ कमरूज़्जमा कुरैशी मैनेजर देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज और दारूल उलूम अशरफिया के मोहतमिम मौलाना सालिम 
अशरफ कासमी का पुरजोश इस्तक़बाल करके उन्हे ऐजाज़ से नवाज़ा गया।
मानव सेवा कासमी ट्रस्ट के चेयरमेन ताहिर हसन शिब्ली ने कहा कि उनके ट्रस्ट का मिशन है कि ऐसे लोगो को सम्मान किया जाए और समाज उनकी होसला अफ़ज़ाई करे ताकि वो और जोश के साथ मिशन को आगे बढ़ाये।
प्रोफेसर डॉ कमरूज़्जमा कुरेशी ने कहा कि ये कौम बिरादर वतन के साथ तबी कन्धा से कन्धा मिलाकर चल सकती है जब हायर एडुकेशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर देवबन्द के गण मान्य लोगों ने मौजूद थे, प्रोग्राम में माहीन् शिब्ली, मास्टर फैजुल हसन, साजिद कुरेशी,  मुर्तज़ा कुरेशी, अहसान कुरेशी, डॉ हिलाल हमीद, सूफियान कुरेशी खास तौर से मौजूद थे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश