मदरसों में राष्ट्रगान को अनिवार्य करने पर भड़के ओवैसी, हमें भाजपा के देशभक्ति के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं, मदरसों ने ही लड़ी आज़ादी की लड़ाई।

मदरसों में राष्ट्रगान को अनिवार्य करने पर भड़के ओवैसी, हमें भाजपा के देशभक्ति के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं, मदरसों ने ही लड़ी आज़ादी की लड़ाई।
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मदरसों में कक्षाओं से पहले राष्ट्रगान को अनिवार्य करने पर योगी सरकार पर निशाना साधा। 
ओवैसी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी ने मदरसों को हमेशा संदेह की नजर से देखा और इसलिए वे इस तरह के कानून बना रहे हैं।
ओवैसी ने कहा कि 15 अगस्त और 26 जनवरी को सभी मदरसे देशभक्ति का गुणगान करते हैं, उन्होंने कहा, 'मदरसों में देश के प्रति प्रेम सिखाया जाता है।'
एआईएमआईएम अध्यक्ष ने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ और भाजपा को उन्हें देशभक्ति का प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि “जब देश की आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी, तब संघ परिवार कहां था? ये मदरसे ही अंग्रेजों के खिलाफ खड़े हुए थे।
गौरतलब है कि 12 मई से यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड ने नए शैक्षणिक सत्र में कक्षाएं शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाना अनिवार्य करने का फैसला किया था। रमजान के चलते 30 मार्च से 11 मई तक मदरसे बंद रहे और गुरुवार को कक्षाएं फिर से शुरू हो गईं।

Post a Comment

0 Comments

देश