मदरसा आधुनिकीरन योजना के अंतर्गत चल रहे मदरसे की जांच को पहुंची एसडीएम।
सहारनपुर: केंद्र सरकार द्वारा मदरसा आधुनिकीरन योजना के अंतर्गत चल रहे मदरसो की जांच के लिए नानौता कस्बे के मोहल्ला कानून गोयान स्थित मदरसा इस्लामिया में भौतिक सत्यापन के लिए पहुंची उप जिलाधिकारी रामपुर मनिहारान संगीता राघव।
जांच उपरांत मदरसा टीचर सैय्यद फैय्याज अली ने उप जिलाधिकार को बताया की मदरसा आधुनिकरण योजना के अंतर्गत चल रहे मदरसो में समस्त उत्तर प्रदेश में 25 हज़ार से अधिक शिक्षक गरीब बच्चों को अपने मदरसो में जाकर शिक्षा देने का काम कर रहे हैं लेकिन पिछले चार सालों से लगातार सैलरी ने मिलने के कारण तमाम मदरसा टीचर्स बुखमरी के कगार पर पहुंच गय हैं और बहुत से टीचर्स काल के गाल में समा चुके हैं जांच के दौरान मदरसा टीचर्स ने उप जिलाधिकारी से सरकार द्वारा पिछले चार सालों का रुका हुआ मानदेय दिलाए जाने की मांग रखी।
फैसल खान।
0 Comments