दिल्ली: तीन मंजिला इमारत में भीषण आग से अब तक 27 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी, पीएम मोदी ने जताया गहरा शोक।

दिल्ली: तीन मंजिला इमारत में भीषण आग से अब तक 27 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी, पीएम मोदी ने जताया गहरा शोक।
नई दिल्‍ली: दिल्ली के मुंडका क्षेत्र में पश्चिमी दिल्ली मेट्रो स्टेशन 46 के निकट एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई जिसमें अब तक 26 लोगों की मौत हो गई, बिल्डिंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू जारी है, हादसे पर पीएम मोदी ने गहरा शोक प्रकट किया है।
शु्क्रवार शाम ये भीषण आग तीन मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर बने सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने वाली कंपनी के कार्यालय में लगी, लेकिन कुछ ही वक्त में इसने पूरी इमारत को घेर लिया, आग की कई फीट ऊंची लपटे देखी गईं और भयानक धुएं के बीच अग्निशमन कर्मियों को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, अग्निशमन विभाग की करीब दो दर्जन दमकलों को मौके पर रवाना किया गया था। बचाव कार्य के दौरान हाइड्रोलिक क्रेन से अंदर फंसे लोगों को निकालने के दौरान एक महिला की मौत की खबर है, रात तक भी आग को पूरी तरह बुझाया नहीं जा सका था और उससे धुआं निकल रहा था, बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी बिल्डिंग में फायर एग्जिट नहीं था, ये लापरवाही इमारत में फंसे लोगों के लिए काल बन गई।
अधिकारियों के अनुसार, शाम करीब 4.40 बजे इस बारे में सूचना मिलने के बाद फायरब्रिगेड की 24 दमकलों को मौके पर रवाना किया गया है, पश्चिम दिल्‍ली के मुंडका मेट्रो स्‍टेशन के करीब पिलर नंबर 544 के पास स्थित इमारत में यह आग लगी है जिसे बुझाने की कोशिश की जा रही है, लोगों का कहना है कि हादसे के वक्त बिल्डिंग में 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे।
पुलिस ने लोगों को बचाने के लिए इमारत के शीशे तोड़े और घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराने का काम शुरू किया, यह आग इमारत के पहले फ्लोर से लगी, जहां सीसीटीवी कैमरा और राउटर बनाने वाली कंपनी का ऑफिस है. पुलिस ने कंपनी के मालिक को हिरासत में ले लिया है। लेकिन आग बुझने के बाद रात होते-होते 26 शवों को खाक हो चुकी इमारत से बाहर निकाला गया, हालांकि अभी इमारत की तीसरी मंजिल पर खोजबीन का काम चल रहा है।
बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) समीर शर्मा ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में कंपनियों के दफ्तर हैं, डीसीपी के मुताबिक, आग इमारत की पहली मंजिल से लगनी शुरू हुई जहां सीसीटीवी कैमरा और राउटर निर्माता कंपनी का कार्यालय है। 
हादसे पर पीएम मोदी ने गहरा शोक प्रकट करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। पीएम मोदी ने पीएम फंड से सभी मृतकों के आश्रितों को दो ₹ दो दो लाख रुपए और घायलों को ₹50000 की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

Post a Comment

0 Comments

देश