इस बार पालिका और मेला चेयरमैन द्वारा मेला व्यवस्था को बनाया गया शानदार।
देवबंद: कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी सिद्धपीठ पर मेला लगा तो लोग दिल खोलकर इसका आनंद ले रहे हैं। मेला चेयरमैन औरपालिका की ओर से व्यवस्था को बेहतर करने के पूरे प्रयास किए गए हैं। लेकिन पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था में घोर लापरवाही बरती जा रही है।
मेला चेयरमैन मनोज सिंघल ने बताया कि मेले को भव्य रुप देने का पूरा प्रयास किया गया है। लोगों के मनोरंजन के चलते खेल तमाशे, झूल, सर्कस भी लगाया गया है और खाने पीने के स्टॉल बड़ी संख्या में लगे हुए हैं। कहा कि मेले में मनोरंजन के भरपूर साधन हैं। पालिका की ओर से मंदिर में मां के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के आसपास खास व्यवस्था की गई है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments