ईद-उल-फितर के अवसर पर दो साल बाद लौटी बाजारों की रौनक, हेयर सलून पर भी लगी युवाओं की भीड़।
देवबंद: ईद के पिछले दो त्योहार कोरोना के साये में गुजर गए। इस बार सामान्य हालात में ईदुल फितर का त्योहार मनाया जाएगा। जिसे लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह है। बाजारों में रौनक है और रोजेदार ईद के सामान की खरीदारी में जुटे है।
ईदुल फितर के त्योहार को लेकर नगर के मेन बाजार व मीना बाजार में जबरदस्त भीड़ देखी जा सकती है। महिलाएं हो या पुरुष या फिर बच्चे। सभी ईद के सामान की खरीदारी कर रहे है। खासतौर पर जूतों, कपड़ों, इत्र व टोपी आदि की दुकानों पर भीड़ बनी है। वहीं, दुकानदार भी इस बार खुश नजर आ रहे है। बाजार में दुकान करने वाले शाहनजर बताते हैं कि पिछले दो सालों से कोरोना के चलते आर्थिक मंदी से जूझना पड़ रहा था। लेकिन इस बार लोग दिल खोलकर ईद के त्योहार को लेकर खरीदारी कर रहे है।
इस बार दुकानदार मुनाफे में रहेंगे। वहीं, ईद नजदीक होने के चलते हेयर सेलून आदि पर भी मुस्लिम समाज के लोगों की भीड़ देखी जा रही है। हेयर सैलून चलाने वाले दिलशाद चार्ली का कहना है कि पिछले दो दिनों से उन्हें फुर्सत नहीं है और देर रात सेलून खुल रहा है।
समीर चौधरी।
0 Comments