एसडीएम और ड्रग्स इंस्पेक्टर की छापामारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में मचा हड़कंप।

एसडीएम और ड्रग्स इंस्पेक्टर की छापामारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में मचा हड़कंप।
देवबंद: उप जिलाधिकारी दीपक कुमार एवं ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा मेडिकल स्टोरों पर छापामारी की सूचना से मेडिकल स्वामियों में हड़कंप मच गया। विभाग की छापेमारी से कई मेडिकल संचालक दुकानें बंद करके उधर उधर निकल गए।
एसडीएम देवबंद दीपक कुमार और जिला औषधि निरीक्षक संदीप कुमार ने औषधि निरीक्षक टीम के साथ गुरूवार को नगर के मेडिकल स्टोरों पर छापामारी की और उनके लाइसेंस आदि के साथ-साथ दवाइयों की भी जांच पड़ताल की।
एसडीएम और ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा नगर के विभिन्न मेडिकल स्टोर पर की गई छापामारी से नगर के मेडिकल संचालकों में हड़कंप मच गया और कई मेडिकल स्टोर स्वामी अपनी दुकानें बंद करके इधर-उधर निकल गए।
एसडीएम दीपक कुमार ने बताया शासन के आदेश पर ये रूटीन चेकिंग थी, मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस चेक किए गए, साथ ही यह भी देखा गया कि कहीं किसी मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयां तो नहीं बेची जा रही है, उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कहीं भी कोई कमी नहीं पाई गई

समीर चौधरी/रियाज अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश